चंद्र ग्रहण मे मोहिनी का इलम जल्दी सिद्ध होता है और कई वर्ष तक मोहिनी इलम से कार्य किये जा सकते है.
शनिवार को चन्द्र प्रधान हस्त नक्षत्र की युति
बन रही है,इस कारण भैरव साधना मे पूर्ण सफलता प्राप्त होगा और पंचागुली मंत्र साधना हस्त नक्षत्र मे करने से देवि की कृपा मिलती ही है.
मिला जुलाकर यह ग्रहण सभी मंत्र सिद्धी हेतु एक स्वर्णमय अवसर प्रदत्व है.
ग्रहण विशेश:-
ग्रहण समाप्ती के बाद स्नान करके हनुमान मंदिर जाये और 36 Or 108 लौंग का माला हनुमानजी को चढाये,इससे पूर्ण रक्षा होगी आरोग्य ठिक रहेगा और आर्थिक उन्नति के अवसर प्राप्त होगे.