Join Free | Sign In | Blog

अप्सरा साधना के कुछ टिप्स,Apsara sadhna,अप्सरा साधना के लाभ अप्सरा साधना मंत्र, किन्नरी साधना ,तिलोत्तमा अप्सरा साधना ,अप्सरा शाबर मंत्र ,उर्वशी अप्सर

अप्सरा साधना के कुछ टिप्स,Apsara sadhna,अप्सरा साधना के लाभ अप्सरा साधना मंत्र, किन्नरी साधना ,तिलोत्तमा अप्सरा साधना ,अप्सरा शाबर मंत्र ,उर्वशी अप्सर

अप्सरा साधना के कुछ टिप्स

अप्सरा साधने में सफलता के लिए कुछ टिप्स देने का प्रॉमिस किया था सोचा अभी कर दूं क्यूंकि जल्दी ही मुझे अपनी साधना भी करनी है फिर इतने दिनों तक किसी से बात नहीं हो पाएगी ...
सबसे पहली बात की अप्सरा साधना किसे नहीं करनी चाहिए ???
1. वो लोग जो सोचते हैं की पांच , सात यां 21 दिन की ही तो बात है उसके बाद तो अप्सरा ने आ ही जाना है गुलाबों की माला लेके ....तो भाई इन ख्याल वाले लोगों को इसमें प्रवृत नहीं होना चाहिए क्यूंकि प्रारंभ में इसमें महीने यां एक दो वर्ष भी लग सकते हैं ..मायूसी में बीच में साधना छोडनी पड़ जाये इससे बढ़िया है शुरू ही न करें .
2. वो लोग जो सोचते हैं की एक बार अप्सरा सिद्ध होने की बात है उसके बाद तो aपने सारे काम वोही कर दिया करेगी तो वो भी इसको न करें क्यूंकि ऐसा होता तो है लेकिन सिध्ह होने के बाद लेकिन उसमे कितना समय लगेगा इसमें कई बातें सामने आती हैं जेसे अपने इस जन्म के पाप ,दोष, ध्यान की पूर्णता ...इत्यादि ..
3 . वो लोग जिनका अपने मन पर नियंत्रण नहीं है ...गुरु देव ने खुद कह है की जिनका अपने मन पे ही वश नहीं है वो किसी दुसरे देवी देवता को वश में केसे कर सकता है ....
अब कुछ वो गुप्त tips जिनको अगर अपना लिया जाए तो अप्सरा साधना में अनुकूलता जल्दी मिलने लगती है ...खाली अप्सरा ही नहीं ..यक्शनी , भैरवी , जितनी सौन्दर्य साधनाए है उन सब के लिए यह ज़रूरी है .
1. यह भाव निकाल देना चाहिए की मैं इसको प्रेमिका के रूप में ही पायूँगा ..बल्कि यह भाव लाना चाहिए की चाहे किसी भी रूप में आये ,,लेकिन मुझपे प्रसन्न हो .ऐसा भाव रखने से वो जल्दी अनुकूलता देती है .

2. अंग पूजन ....अप्सरा के सभी अंगों की पूजा अति आवश्यक है अगर किसी ने इसको सही में सिद्ध करना हो तो ...................

4. कभी मन में अहंकार नहीं आने देना चाहिए की मैं मन्त्रों के माध्यम से कुछ कर रह हूँ ..नहीं तो फिर अप्सरा उसको इतना उलझा देगी की उसकी बुध्ही ही भ्रष्ट हो जायेगी

5. एक गुप्त विधि बता रह हूँ इसको अपना लिया जाये तो पहले दिन से ही अनुकूलता मिलनी शुरू हो जाती है ..कोई भी इसको आज ही अजमा के देख ले ...
नायका स्तोत्र आपको मिल जायेगा ..सभी पत्रिकायों में कई बार छपा है . साधना के बाद यां पहले उसका पाठ ज़रूर करें लेकिन अपने मंत्र से संपुटित करते हुए ..मतलब अपना अप्सरा मंत्र उछारण करें और फिर उस स्तोत्र का पहला श्लोक ..फिर अपना अप्सरा मंत्र फिर स्तोत्र का दूसरा श्लोक .....

6.आप अपने गुरु जी से अप्सरा हृदय कीलन की विधि पूछें और उनसे सीखने का प्रयास करें ...यह वोह विधि है जिससे अप्सरा हा हृदय साधक के लिए पसीजना शुरू हो जाता है और देखा जाए तो उसका कीलन हो जाता है और वो अतिशिग्र साधक को सिध्ही दे देती है ..
मुझे इस विधि को खुद गुरुदेव निखिलेश्वरानन्द जी ने बताया था ..किसी भी अप्सरा को सिध्ह करने का यह राम बान प्रयोग है ...अब चूंकि मैं गुरु नहीं हूँ इसलिए इसको आगे बताने का अधिकार भी मेरे पास नहीं है इसलिए मैं चाहते हुए भी आपको नहीं बता सकता ...
यह कुछ टिप्स मेने दिए हैं जिनको अपना कर अगर साधना की जाए तो वह जल्दी अनुकूतला देनी शुरू कर देती है 
मेरे अपने अनुभव से हद से हद पांच यां सात यां 11 दिन में अप्सरा प्रत्यक्ष हो जाती है ..अगर मैं कर सकता हूँ तो कोई निखिल शिष्य भी कर सकता है ...

Apsra mishri aur narial ke bhog se jaldi prasann hoti hai isliye bhog me mishri aur nariyal chdana chahiye
अब कुछ दिन की rest लेते हैं ..थोड़े दिनों बाद फिर मिलते हैं तब तक सभी गुरु भाइयों को प्रणाम 
जय गुरदेव


अप्सरा साधना के कुछ टिप्स,Apsara sadhna,अप्सरा साधना के लाभ, अप्सरा साधना मंत्र, किन्नरी साधना ,तिलोत्तमा अप्सरा साधना ,अप्सरा शाबर मंत्र ,उर्वशी अप्सरा साधना ,अप्सरा वशीकरण मंत्र

Guru Sadhana News Update

Blogs Update

<