होली विशेष साधना-1,
---------------------------------
यह साधना मै प्रत्येक होली के पर्व पर 3 वर्ष से पोस्ट कर रहा हू और सभी ने लाभ उठाया है.
यह तीनो साधनाये एक ही दिन की है और प्रत्येक साधना को संपन्न करने मे हर एक साधना के बाद 30-40 मिनिट का आराम करे.येसा करने से आप तीनो साधनाये कर सकते है.
तंत्र बाधा निवारण साधना:-
आज कल बहोत सारे येसे लोग जो उन्नति मे बाधक बनते है और किसी फाल्तू व्यक्ती को पैसा देकर तंत्र क्रिया करवाते है जिससे सामान्य व्यक्ति को परेशानी को भोगना पडता है,इस साधना को करने से तंत्र दोष बाधा का योग्य निवारण 100% होगा.
मंत्र:-
जाप के बाद माला को जलती हुयी होली मे डाल दे या फिर दूसरे दिन बहते हुए जल मे विसर्जित कर दे.रोज 5 मिनट समय निकालकर मंत्र का कुछ दिनो तक प्रामनिकता के साथ जाप करे.जिसको साधना coppy-paste करना हो वह कर सकता है ताकी बहोत से लोग फायदा उठा सके परंतु शेयर करना अच्छा रहेगा.
आदेश.