Gurudev Dr. Narayan Dutt Shrimali

तंत्र बाधा से मुक्त

तंत्र बाधा से मुक्त

कभी कभी आप ऐसे घरो मे रहने चले जाते है.जहाँ का वातावरण आपको रोगी करने लगता है.आप इतने परेशान हो जाते है कि,कुछ भी करके इस समस्या से मुक्ति पाना चाहते है .

मित्रो अगर घर मे नकारात्मक उर्जा हो तो,उपरोक्त समस्या खड़ी हो जाति है.ईसके लिये आवश्यक है कि आप घर सुरक्षित एवं शुद्ध करे .किसी भी दिन से यह क्रिया आरंभ करे.नित्य पुजन के समय एक पात्र मे थोड़ा,दुध और पानी मिलाकर रखे.अब निम्न मंत्र का किसी भी माला से एक माला जाप करे.

ह्रीं बाधा निवारिणी सर्व रक्षिणी कामेश्वरी दुर्गायै नमः

इस क्रिया के बाद सामने रखा दुध जल घर के सभी सदस्यो को थोड़ा पिलाये और बचा हुआ घर मे छिट दे यह क्रिया नित्य करने पर अनुकुल परिणाम प्राप्त होते है.ओर घर मो निवास कर रही नकारात्मक उर्जा पलायन कर जाती है.ईसके अतिरिक्त रस तंत्र के अनुसार भैरव गुटीका टांग देने से भी घर मे कोइ नकारात्मक उर्जा प्रवेश नही करती है. तथा घर तंत्र बाधा से मुक्त रहता है .साधको को सुविधानुसार जो भी उपाय उचित लगे करना चाहिये.

Request Callback


 

Blogs Update