पेशाव के समय सूखे हुए वीर्य का निकलने का आयुर्वेदिक इलाज क्या है?
प्रवाल पिष्टी पाच ग्राम
बंग भस्म पाच ग्राम
यशद भस्म पाच ग्राम
तीनो को लाकर मिला लो और दो दो चावल के बराबर एक चम्मच गुलकंद में मिलाकर खाओ
और उपर से मिस्री और इलायची वाला ठंडा दूध पियो
खाने के बाद चंदनासव की पन्द्रह पन्द्रह मिली बराबर पानी मिलाकर लेवे