1)लाल कपड़े में लपेटकर अपने रुपये रखने वाले स्थान(गल्ले)
में रख ले फिर उस पर नित्य एक माला "ॐ श्रीं श्रीये नमः" मन्त्र का जप करने से धन में व्रर्द्धि होगी।
2)सफेद कपड़े में एक श्रीफल तथा कुछ चावल लपेटकर एक माला "ॐ शं शुक्राय नमः"जप करे।इसको अपने पास सुरछित रख ले तदन्तर में एक माला नित्य नाप कर लिया करेओर विवाह योग्य लडकिया चांवलो को हल्दी में रंग ले,तथा श्रीफल को पिले कपड़े में लपेटे ओर "ॐ गुं गुरुवे नमः"मन्त्र जप करे विवाह में होने वाली अड़चने दूर होगी।।
3)श्रीफल को सुद्ध करके उस पर अछत,पुष्प तथा गंध अर्पित करे । श्रीफल को लाल कपड़े में लपेटकर अपनी पूजा में स्थापित कर ले और नित्य"ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं त्रैलोक्य नाथाय सर्वकामप्रदाय नमः" की एक माला जप करने से मनोवांछित कार्य पूर्ण होते है।।