मंत्र बडा ही सरल है,कल गोरख बाबा का जन्मदिन है और इस मंत्र का कम से कम 1 घंटा जाप करे.जाप के समय गाय के गोबर से बने हुए उपले पर गुग्गूल डालते रहे,उपले से धुवा निकलता रहेना चाहिये.मंत्र का जाप सुबह या रात मे करे.रुद्राक्ष माला हो तो उसी माला से जाप करे.भविश्य मे जब भी जाप करना हो तो सिर्फ सवेरे ही जाप करे.शरीर और मन शुद्ध होना चाहिये.
जाप के बाद बभुत को सम्भाल कर रखे,जो साधक साधना करेगा उसे मै बभुत का महत्व और इस्तेमाल बता दुगा.
मंत्र को सम्बाल के रखे,क्युके येसे गोपनीय मंत्र येसे ही नही मिलते.
आदेश.