Join Free | Sign In | Blog

Emotions Heart breaks through Astrology

Emotions Heart breaks through Astrology

Heart breaks through Astrology 

Tears of blood fall from my broken heart.
I never thought we would be apart.

When you held me, you said "forever."
Now that you're gone, I know you meant "never."

Saying you love me with that look in your eye,
And that was a cold-hearted lie.

Your tender touch, a soft kiss,
Two things about you I will miss.

As I sit here thinking about you,
My face is wet with tears past due.

I should've cried a long time ago,
But I loved you so.

I know they say love is blind,
But I had only you on my mind.

A hurt so deep it cuts like a knife,
But wounds heal and I'll go on with my life

-------------+++++++++++++++++----------------

आखिर इस मन का क्या करें किसी के लिए ये Emotions से भरा हुआ है तो कोई फूहड़ता में बिना किसी की परवाह किए अपने मन के साथ जी रहा है 

ज्योतिष के अनुसार चंद्रमा Original imagination की क्षमता प्रदान करता है

बाहर जगत की सभी अनुभूतियां मन पर प्रभाव डालती हैं और वे memories के रूप मे लंबे समय तक बरकरार रहती हैं l

सही अनुभूति और अवधारणा के लिये व्यक्ति की जन्म कुंडली मे चंद्रमा सही तरह से placed होना चाहिए 

अगर मन अशुध्द है तो memories कुंठा में बदल जाती हैं 
और दुबारा से मन चीज़ो की तेजी से और आसानी से Recapitulate  पुनरावृत्ति नही कर पाता

चंद्रमा के पीड़ित होने से ही व्यक्ति की memory power low हो जाती है 

जन्म कुंडली मे एक मजबूत चंद्रमा की स्तिथि व्यक्ति को सहानभूतिपूर्ण (sympathetic) nature का बनाती है

और अगर चंद्रमा की negative side की बात करें तो ये जातक को गैरजिम्मेदार, moody ,और हिचकिचाने वाला बनाती है l

मैंने ये पाया है की Emotions का इलाज Emotions से ही होता है ।

लग्न के पीड़ित होने से health भी हमेशा खराब सी ही रहती है और एक काली छाया बनकर हमारे जीवन में सफलता की किरण आने से रोकती है l

जिंदगी में होने वाले किसी भी तरह के relationship encounters 7वे भाव से देखे जाते है

उदाहरणतः अगर कुंडली के 7वे भाव मे पीड़ित केतु बैठा हो या फिर 7वे भाव के स्वामी के साथ बैठकर केतु खुद भी पीड़ित हो तो ये पूर्व जन्म के burden को दर्शाता है और इस जन्म में टकराव का कारण बनता है

अस्त शुक्र अपने रिश्तों में jealousy भर देता है

साथ मे अगर चंद्रमा भी राहु से पीड़ित हुआ तो ऐसे लोग अपनी मन मर्जी करने के लिए Crime भी Commit कर जाते हैं  

शुक्र यदि खल या दैन्य योग बना रहा हो या फिर , शुक्र से 6,8, 12 भाव पापी ग्रहों के Influence में हो तो भी शुक्र के कारकतत्वों में कमी आती है l

प्रेम असल में किया तो मन से ही जाता है और ये senstive or deep Emotions वाले लोगो के लिए सबसे कठिन है
क्यों की बड़ी आसानी से 

फूहड़ लोग आपके Senstive emotions का मजाक बना देते हैं

मैने पाया है की फूहड़ लोग कभी अपनी गलती स्वीकार नही करते क्यों की वे अपने अंदर झांककर 2 मिनट भी खुद से सवाल नही कर पाते 

प्रेम में Connection मन का ही होता है जिसने अपने प्रेमी के मन को समझ लिया वह उसका प्रेम पाने में आसानी से सफल हो जायेगा और बिना शब्दो के सिर्फ भावनाओ के जरिए वे हमेशा जुड़े रह सकते है.

जिन लोगों को अपने मन को मजबूत करना है तो हमसे अनुष्ठान कर कर अपने जीवन को सफल बना सकते हैं और आपके जीवन में सफलता के रहस्य अपने आप उजागर होने लग जाएंगे

Request Callback


 

Guru Sadhana News Update

Blogs Update

<