निम्नलिखित अघोर शिव मंत्र के निरंतर जाप से हृदय पक्ष जागृत होगा और
जातपात, रंगभेद, इत्यादि दुर्गुण दूर होकर एक निर्मल भारतीय बनोगे ।
मंत्र:- ॥ ॐ यं रं लं वं अघोराय घोर-घोरतराय नमः ॥
#दहाड़ता_अघोर
नित्य स्नान उपरान्त भगवान् श्री महाकालेश्वर का स्तोत्र जाप प्रबल वीरत्व जागृत करता है ।
#दहाड़ता_अघोर
कोई आपको मूर्तिपूजक कहकर आपके इष्ट का अपमान करे तो आपका कर्तव्य है की
उस चांडाल को यह ज्ञात कराएं की हम मूर्ती की नहीं अपितु उसमे
प्राण-प्रतिष्ठित शक्ति की उपासना करते हैं । शक्ति ही पूजन लेती है, शक्ति
ही शिव सान्निध्य देती है !
#दहाड़ता_अघोर
कुछ समझ न आये तो नित्य कालिकाष्टकं, शिव तांडव स्तोत्रम् और भैरवदंड स्तोत्र का ही पाठ कर लो !
आसुरी शक्तियों को कुचलने में मदद मिलेगी ।
#दहाड़ता_अघोर
राष्ट्ररक्षा हेतु यदि साधकगण नित्य का सिर्फ एक घंटा निकालकर देवी
अथर्वशीर्ष के 9 पाठ संकल्प के साथ अघोर भाव से करें तो बहुत कुछ सकारात्मक
संभव है !
#दहाड़ता_अघोर
प्रलयंकर साधना :- पारद शिवलिंग पर
अघोर शिव मंत्र से भस्म अर्पित कर निम्नलिखित मंत्र की नित्य सिर्फ एक माला
मंत्र जाप साधक में असीम भैरव तत्व (रक्षक तत्व ) जागृत करती है ।
मंत्र:- ।। भं भैरव स्वरूपाय प्रचंड क्रोधिन्यै नमः ।।
माला:- रुद्राक्ष ।
#दहाड़ता_अघोर
धर्म रक्षा की शक्ति प्राप्त करनी है ?
नित्य इत्र मिश्रित गंगाजल से शिवलिंग का अभिषेक करो और देवी अथर्वशीर्ष का एक पाठ !