नाग दोष शान्ति -
नाग दोष शान्ति - कालसर्प दोष शांति, Nag Panchami & Kaal Sarp Dosh Shanti
एक भाग दूध + 19 भाग जल मिलकर उस से शिव जी का अभिषेक पंचाक्षरी /मृत्युंजय /रूद्र सूक्त /रुद्राष्टाध्यायी या /शिवाष्टक से सवा दो या ढाई घण्टा तक करें उन पर चांदी का नाग नागिन का जोड़ा चढ़ाएं और अभिषेक उपरान्त नाग युगल को जल प्रवाह कर दें।
विशष्ट पीड़ा होने पर नाग बाम्बी की मिट्टी मिलाकर पार्थिव निर्माण भी किया जाता है पूजन अभिषेक आदि प्रयोजनार्थ ।