Join Free | Sign In | Blog

"Donate Online For ‎‎Support Meditation House To Save Humanity." Donate Today. Get Tax Benefits"

"A Mantra Meditation is Spiritual Power house, Meditation in traquel serenity , Pure Pious environment, four tier meditation system, enlightenment of Individual and society, service to mankind and global family."

MTYV Sadhana Kendra - POWER OF TANTRIK SADHANA as like tantrik sadhana in hindi, kali tantric sadhana,tantra sadhana for money book pdf,tantrik sadhana for wealth, mantra sadhana siddhi

साधना क्या है ?मन में सदा विवेक विचार करना चाहिए :-

साधना के बगैर जीवन अधूरा होता है। परमानन्द की प्राप्ति से हम वंचित रह जाते हैं। साधन के भी अनेक सोपान है। साधना के पथ पर यदि मनुष्य चले तो उससे जीवन को समझने का सही ज्ञान मिलता है। यह सजग और सचेतन होकर परमात्मा प्राप्ति का अपना मार्ग दृढ कर सकता है। साधक आध्यात्मिक दिव्यता से परिपूर्ण होता है। साधक भोगी नही, योगी होता है। साधक अंर्तमुखी होता है। सबसे पहले वह अपने मन को साधता है। इन्द्रियों पर नियंत्रण रखता है। जीव्न में शांति का मार्ग भी इन्द्रिय नियंत्रण से ही निकलता है। सिकन्दर के भीतर एक राज्य को जीतने के बाद भी दूसरे राज्य को जीतने की कामना बनी रहती थी। साधना से हमारा ऊध्र्व गमन होता है। जीवात्मा उस " गुरु"को प्राप्त कर आनन्द युक्त होती है। गुरु का साक्षात्कार सिर्फ आत्मज्ञान से सम्भव है। और वह एक साधक से ज्यादा भला किसके पास हो सकता है। साधक प्रेम, करुणा और सेवा की भावना से पूर्ण वह शक्ति है जिससे व्यक्ति धीरे धीरे आसक्ति व रसों के मोह को छोडता चला जाता है और एक समय आता है जब वह स्वयं को गुरु के साथ एकीकृत करता है। साधना में व्यक्ति अंदर से मजबूत होता है। धार्मिक बनना सरल है, लेकिन एक सच्चा साधक बनना कठिन।

महात्मा बुद्ध ने करुणा को और महावीर ने अहिंसा को साधा। नानकदेव जी ‘सर्वजन हिताय’ का संकल्प लेकर ख्बुशबू बिखरते रहे। स्वामी रामकृष्ण परमहंस अंतर्मन के सजग प्रहरी थे। साधक सुविधा में नहीं, बल्कि दुविधा में भी सजग व तत्पर रहता है। अच्छा साधक बनने के लिए जीवन में शौर्य , गुरु की शक्ति ,और गुरु का सामर्थ को जरुर साधे। साधना से जीवन में नियम बनता है और जो नियम में रहता है- प्रकृति उसका संरक्षण करती है। ‘एकहि साधै सब सधै’ का भाव रखते हुए जब हम निर्भीक होकर, सबके सुख की कामना करते हुए जीवन-यापन करते है, तभी हम पूर्ण रुप से सफल होते हैं। जो साधक है वह आत्म कल्याण के साथ साथ सर्व कल्याण करता है।

गुरु तो प्रदान करने के लिए हर क्षण तत्पर हैं परन्तु वह स्वयं से कुछ प्रदान कर नहीं सकता जब तक की शिष्य स्वयं आगे बढ़कर अपने आप को समर्पित न कर दे.

द्वारा - पूज्य सदगुरुदेव डॉo नारायण दत्त श्रीमाली जी
जीवन की प्रत्येक क्रिया तन्त्रोक्त क्रिया है॰यह प्रकृति,यह तारा मण्डल,मनुष्य का संबंध,चरित्र,विचार,भावनाये सब कुछ तो तंत्र से ही चल रहा है;जिसे हम जीवन तंत्र कहेते है॰जीवन मे कोई घटना आपको सूचना देकर नहीं आता है,क्योके सामान्य व्यक्ति मे इतना अधिक सामर्थ्य नहीं होता है के वह काल के गति को पहेचान सके,भविष्य का उसको ज्ञान हो,समय चक्र उसके अधीन हो ये बाते संभव ही नहीं,इसलिये हमे तंत्र की शक्ति को समजना आवश्यक है यही इस ब्लॉग का उद्देश्य है.

गुरु आज के समय में लोग अपनी भौतिक आवश्यकताओं के लिए खोजते हैं ।गुरु उसे बनाना चाहते हैं जो उनके षट्कर्म सिद्ध करा सके ।उन्हें वशीकरण ,मोहन आकर्षण ,अभिचार सिखा सके या खुद कर दे ।अप्सरा ,यक्षिणी ,भूत ,प्रेत सिद्ध करा सके ,सिद्धियां दिला सके ,शक्तिपात कर दे ।भूत ,प्रेत से मुक्ति दिला दे धन सम्पत्ति ,सुंदर पुरुष या कन्या दिला सके ।कुछ दिनों में महाविद्या सिद्ध करा दे मोक्ष अथवा मुक्ति के लिए

अब लाखों में कोई एक गुरु बनाता है या खोजता है पंथों ,संप्रदायों में भी यही स्थिति है तो सामान्य सामाजिक गुरु शिष्यों की तो बात ही क्या ।आज जो अधिकतर गुरु बने बैठे हैं अक्सर वह खुद ऐसे शिष्य रहे हैं ।वास्तव में गुरु का कार्य भौतिक जीवन की समस्याओं में रहकर भी मुक्ति अथवा मोक्ष का मार्ग दिखाना है न की षट्कर्म की सिद्धि कराना ।

वास्तविक गुरु मुक्ति का मार्ग दिखाता है ।सहन ,संतुष्टि और कर्म का रास्ता दिखाता है ।जो पूर्व के कर्मानुसार भाग्य है उसे तो भुगतना ही होता है ,गुरु तो उसकी पूर्णता और उसके बाद ऐसे कर्म का रास्ता दिखाता है जिससे कर्म से उतपन्न भाग्य ही मुक्ति प्रदान कर दे ।

🍁🌼🍁🌼🍁🌼🍁🌼
*एकोही निखिलम् द्वितीयोनास्ति*

🌼🌹🌼🌹🌼🌹🌼🌹
*ॐ परम तत्वाय नारायणाय गुरूभ्यो नमः 🙏🙏🙏🙏*

MTYV Sadhana Kendra

नौं ग्रहों संबन्धित वैदिक मंत्र, तांत्रिक मंत्र

Thursday 30th of April 2015 07:06:47 AM


ग्रहों का मानव जीवन पर प्रभाव से इंकार नहीं किया जा सकता ,  मैं ज्योतिष को एक मार्गदर्शक के रूप मे देखता हूँ ...  यदि संबन्धित ग्रह का जप पूर्व ही कर लिया जाये तो , शत्रु ग्रह की पीड़ा से बचा जा सकता है और मित्र ग्रह को बलवान बनाया जा सकता है । अपने ज्ञान अनुसार नौं ग्रह...

उपाय -गोमती चक्र

Friday 24th of April 2015 03:20:48 PM


उपाय -गोमती चक्र गोमती चक्र कम कीमत वाला एक ऐसा पत्थर है जो गोमती नदी में मिलता है। विभिन्न तांत्रिक कार्यों तथा असाध्य रोगों में इसका प्रयोग होता है। इसका तांत्रिक उपयोग बहुत ही सरल होता है। किसी भी प्रकार की समस्या के निदान के लिए यह बहुत ही कारगर उपाय है। 1- यदि घर मे...

Brahmand Sadhana

Sunday 19th of April 2015 10:14:24 AM


 published in may '97, page 43. to perform this, you need  brahmand siddhi yantra and brahmand rosary. take the yantra in your  left hand and wash it using the right hand. then wipe it dry using  a clean cloth or guru pitamber. then apply seven spots of kumkum and  place the yantra in front of you and sit as muslims do for namaz  and recite 11 rounds of the following mantra:  om hreem shreem kleem sampoorn brahmand mantra siddhim kleem shreem hreem phat  start the sadhan from any monday and do it for three days. three days later, throw the yantra and rosary in a river....

21 April Muhurat

Sunday 19th of April 2015 09:12:32 AM


21अप्रेल 2015 को है अक्षय तृतीया इस बार 11 साल बाद बन रहा है महामंगल योगlयहा जानिये आप की राशिअनुसार आप को क्या खरीदना शुभ रहेगा? एवं खरीददारी के शुभ मुहूर्तो की जानकारी? वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया कहा जाता है। हिंदू धर्म के अनुसार इस दिन किए गए श...

शत्रु स्तंभन प्रयोग shatru stambhan mantra Mantra to Silence Enemies

Thursday 9th of April 2015 07:04:16 AM


शत्रु स्तंभन प्रयोग यह क्रिया आप ८ अप्रेल को करे.समय रात्री ९ से ३ के मध्य का रखे,मुख उत्तर की और रखे.आसन वस्त्र का कोई बंधन नही है.एक निंबू सामने रखे और निम्न मंत्र की एक माला रूद्राक्ष माला से जाप करे. ओम क्रीं हूं क्रीं सर्व शत्रु स्तंभिनी घोर कालिकायै फट् एक ...

तंत्र बाधा से मुक्त

Thursday 9th of April 2015 06:56:10 AM


कभी कभी आप ऐसे घरो मे रहने चले जाते है.जहाँ का वातावरण आपको रोगी करने लगता है.आप इतने परेशान हो जाते है कि,कुछ भी करके इस समस्या से मुक्ति पाना चाहते है . मित्रो अगर घर मे नकारात्मक उर्जा हो तो,उपरोक्त समस्या खड़ी हो जाति है.ईसके लिये आवश्यक है कि आप घर सुरक्षित एवं शुद...

Friday 27th of March 2015 03:21:57 PM


...

महालक्ष्मी साधना mahalakshmi mantra sadhana

Thursday 26th of March 2015 10:03:34 AM


मकर संक्राती साधना. ---------------------------------------- अपने दोनो हाथ मे पुष्प लेकर प्रार्थना करे "हे देवी महालक्ष्मी मै अपने जीवन को अम्रुत स्वरुप बनाने हेतु आपकी आराधना कर रहा हू ,मेरी समस्त कामनाए पूर्ण करे" और पुष्प को देवी को अर्पित कर तथा निम्न मंत्र की ग्यारह माला जाप करे. मंत्र जा...

Jagadamba Sadhana

Thursday 26th of March 2015 09:52:50 AM


मतारानी आप ही हो.....  माँ सब कुछ होती है,उनकी कृपा ना हो तो जीवन अधूरा रहेता है.इससे आगे कुछ लिखने के लिये शब्द नही है. हम सब एक अदृश्य जगमगाती ब्रह्मांडीय शक्ति के ओज में तैर रहे हैं जिसे ‘देवी‘ कहा गया है। देवी या देवी माँ इस सम्पूर्ण सृष्टि का गर्भ स्थान है। वह ...

गुप्त नवरात्री 100% मनोकामना पूर्ण होता है.Navratri Manokamna Purti Sadhana

Thursday 26th of March 2015 09:41:43 AM


गुप्त नवरात्री -: विशेष यह नवरात्री खास करके इतर योनी से मदत प्राप्त करने हेतु एकदम खास है,यहा पर आज मै विशेष क्रिया बता रहा हू जिससे 100% मनोकामना पूर्ण होता है. आनेवाले शनिवार के दिन सफेद आक के पौधे के पास जाये और वहा पर एक सफेद वस्त्र बिछाये,वस्त्र पर काजल से अपना पूर्ण न...

Guru Sadhana News Update

Blogs Update